तीन दिवसीय रामधनी सिंह नौहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गडहा गौतम में बालीबाल कबड्डी का शुभारंभ होगा

बस्ती: सत्ताइसवी राम आसरे सिंह नोहरा देवी मेमोरियल वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार से रविवार के बीच में रामधनी सिंह नौहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गड़हा गौतम के प्रांगण में संपन्न होगी l जिसमें प्रदेश के कई जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी l भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी सभा राज सिंह के माता एवं पिता के स्मृति में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है । रविवार को आयोजन समिति के सेवानिवृत आईएएस अफसर सभा राज सिंह के आवास पर आयोजित तैयारी बैठक में टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए लोगों की जिम्मेदारियो की समीक्षा की गई l सभाराज सिंह ने कहा कि इस बार बलिया ,गोरखपुर , आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फैजाबाद सहित कई जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी इसलिए इनके रहने,खाने,आने वा जाने के समुचित व्यवस्था के जिम्मेदार अपने कामों समय से पूरा कर ले l आयोजक मंडल के सदस्य जगदीश सिंह को जहां टीमों के लाने ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं समरजीतसिंह को रहने की व्यवस्था की जिम्मेदारी बनाने को कहा गया l धर्मेंद्र देव सिंह भोजन व्यवस्था देखेंगे तो सचिन व डीलक्स सिंह खिलाड़ियों के अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए उनके संपर्क में रहेंगे l श्री सिंह ने कहा कि लोगों के सहयोग से लगातार 26 वर्षों से होने वाले इस टूर्नामेंट ने जिस तरह क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है उसे हमें आगे भी कायम रखना है l हालांकि कोरोना काल मे प्रतियोगिता भी प्रभावित हुई लेकिन अब फिर अपने नए कलेवर में शुरू हो रही है ।इस टूर्नामेंट की देन है कि हमारे ग्राम ग्रामीण अंचल में भी अब कबड्डी व टूर्नामेंट के अच्छे-अच्छे खिलाड़ी दिखाई देने लगे हैं l उन्होंने बताया कि विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्राफी के अलावा अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा जबकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने की योजना है l इस दौरान समरजीत सिंह सनी सिंह, अनूप सिंह सुरेंद्र सिंह राम कोमल सिंह ,राम स्वरूप सिंह ,विश्वजीत सिंह ,संजय सिंह ,पंकज सिंह ,रमेश सिंह, राम शब्द, आदि उपस्थित रहे l