मां ने मोबाइल पर बात करने से मना किया तो घर छोड़ लापता हो गई 15 वर्षीय किशोरी

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी घर से बिना बताए गायब हो गई। एक कागज के टुकड़े पर यह लिखा कि आप लोग जो चाहते थे वहीं होगा। अगर जिन्दा रहें तो मिलेंगे, अपना ध्यान रखना। अंग्रेजी में गुड वाय और हिन्दी में अपठनीय भाषा में कागज पर लिखा मिला। पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को इस बारे में तहरीर दी है। बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी अपने मम्मी और उनके मोबाइल नम्बर से कहीं बात करती थी। जिस पर उसकी मम्मी ने उसे फोन करने से मना किया, जिसके बाद एक कागज के टुकड़े पर लिखकर वह गायब हो गई। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस और आईपीसी की सुसंगत धारा के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।