नौतनवा (महराजगंज) पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा वांछित/ वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान में नौतनवा पुलिस बाइक सवार दो नेपाली अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
मिले खबर के अनुसार नौतनवा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग (बाईपास) पर गश्त कर रही थी। गश्त कर रही टीम ने मॉडर्न स्कूल के पास एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर घूमते दिखाई दिये। टीम ने बाइक सवार को रोककर पूछताछ करने लगी।पूछताछ के दौरान बाइक सवारों ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। टीम स्थानीय थाने पर लाकर दोनों युवको से पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान दोनों युवक ने अपना नाम विशाल यादव पुत्र राजकिशोर यादव उम्र (19 वर्ष ) वार्ड नंबर एक बेलहिया, जिला रूपंदेही नेपाल दूसरा अमन जयसवाल पुत्र राजेश जायसवाल वार्ड नंबर 1 बेनीपुर पोस्ट बगहा थाना धकधई जिला रूपंदेही नेपाल बताया।
इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो नेपाली युवको को गिरफ्तार कर धारा 303 (2 )पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर विधिक कार्यवाही किया गया।
इस दौरान उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, निशांत कुमार ,शुभम तिवारी,कांस्टेबल अनुज सिंह मौजूद रहे।