जागरूकता चौपाल एवं महिला जन सुनवाई24 दिसंबर को

बस्ती , मा. आयोग की सदस्या श्रीमती ऋतु शाही आगामी 24 दिसम्बर को जनपद के सर्किट हाउस पर पूर्वान्ह 11.00 बजे मिशन शक्ति फेज-04 के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाए विषयक जागरूकता चौपाल एवं महिला जन सुनवाई किया जायेंगा। उक्त जानकारी सहायक जिला प्रोटोकाल अधिकारी ने दिया है।