आपको बताते चले लोकसभा में भारत सरकार की गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरीके से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की गई इससे आहत सभी विपक्षी दलों ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है इसी क्रम में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी जनपद में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेगा, उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अंबेडकर जी के विरोध में रही है और उनके विचारों का हमेशा ही विरोध किया है हम लोगों की मांग है कि तत्काल गृह मंत्री अमित शाह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। जिससे दोबारा भविष्य में कोई भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी न कर सके।