बिहार ले जाए जा रहे चार गोवंशीय पशु बरामद, तीन गिरफ्तार

 

बस्ती। छावनी पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिकअप पर लदे चार गोवंशीय पशुओं को बरामद कर उन्हे गौशाला को सुपुर्द किया गया।
छावनी पुलिस ने घेराबंदी कर एक पिकअप को चौकड़ी टोल प्लाजा पर रोका। तलाशी लिया तो उस पर चार गोवंशीय पशु लदे मिले। मौके से तीन लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर के मूल निवासी और वर्तमान में गोण्डा जिले के उमरी बेगम थाना क्षेत्र के गभौरा निवासी फारूख (26), गोण्डा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के परियहवा निवासी राजेश (26), उमरीबेगम थाना क्षेत्र के लालेपुरवा निवासी लक्ष्मन कुमार (27) के रूप् में हुई। मौके से बरामद गोवंशीय पशुओं का चिकित्सकीय परीक्षण और इलाज कराकर पुलिस ने उनकी उचित देखभाल के लिए उसे रूपगढ़ गौशाला की सुपुर्दगी में दिया। पुलिस के अनुसार बरामद गोवंशीय पशुओं को पिकअप पर लादकर गोण्डा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के शरीफगंज चौराहा मौजा भानपुर से नेशनल हाइवे होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए फारूख पर गोण्डा जिले के तरबगंज और अयोध्या जिले के रौनाही थाने में पूर्व में गोवध निवारण, पशु क्रूरता, हत्या के प्रयास, उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम, स्वापक औषधि और मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत तीन मुकदमें दर्ज है। तीनो के पास से बरामद दो मोबाइल, 2687 रूपए, पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए उनके खिलाफ छावनी थाने पर गोवध निवारण, प्शु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया।