कुर्की-सीलिंग अभियान: 19 भवनों पर कार्यवाही, 5.66 लाख रुपये की वसूली

लखनऊ, नगर आयुक्त महोदय के निर्देशों के तहत चलाए गए गृहकर वसूली अभियान में कुल 19 भवनों पर कुर्की और सीलिंग की कार्यवाही की गई, जिसमें 5.66 लाख रुपये की धनराशि वसूल की गई। इस अभियान में जोन-4, जोन-6, जोन-7 और जोन-8 के अंतर्गत कई बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई।जोन-4 के अंतर्गत गोमती नगर के विभिन्न भवनों पर कार्यवाही की गई, जिसमें श्रीमती रश्मि सिंह और  रुद्र प्रताप सिंह से आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ। वहीं, एम.डी. एकेडमी और एल्डिको ग्रीन के भवनों को सील कर दिया गया। इस जोन में कुल 1,71,793 रुपये की वसूली की गई।जोन-6 में बालागंज वार्ड के राम आसरे, शाहिद अली और नुरूल हसन हनफी से बकाया गृहकर वसूलने के प्रयास किए गए। राम आसरे के भवन को सील किया गया, जबकि शाहिद अली और नुरूल हसन हनफी से आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ।जोन-8 के विद्यावती तृतीय वार्ड के मुमेन्टम लॉन और मदिरा के भवनों पर कार्यवाही की गई, जिसमें मुमेन्टम लॉन से आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ, जबकि मदिरा का भुगतान पूर्ण रूप से किया गया।जोन-7 के इन्दिरानगर वार्ड में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, मीरा कास्मेटिक, यादव दुग्ध डेरी, श्रीमती जनमती सहित अन्य भवनों को सील किया गया। श्री जेमिस सिद्दीकी से आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ, जबकि अन्य बकायेदारों से कोई भुगतान न मिलने पर उनके भवनों को सील कर दिया गया।कुल मिलाकर, इस अभियान में 5,66,683 रुपये की वसूली की गई और 19 भवनों पर सीलिंग/कुर्की की कार्यवाही की गई।