जमीनी विवाद में पति, पत्नी को मारा पीटा,पिता, पुत्र समेत तीन पर मुकदमा

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के बजहा निवासी शैलेश कुमारी पत्नी चन्द्रभान मिश्र ने पुराने जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर कहासुनी करने, मना करने पर मारने पीटने का तीन लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी सुबाष मिश्र से पुराना जमीन सम्बन्धी विवाद चल रहा है। 15 दिसम्बर को जबरदस्ती रास्ता बनाने को लेकर सुबाष, उसके पुत्र अंकित मिश्र व बेदप्रकाश उर्फ जितेन्द्र मिश्र कहासुनी करने लगे।जब उसने उन्हे कहासुनी करने से मना किया तो वे उसे मारने पीटने लगे, जान से मारने की धमकी दी। बीच बचाव करने आए उसके पति को भी गाली देते हुए मारा पीटा। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।