बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी राम कृष्ण मौर्या ने पांच लोगों पर धोखाधड़ी से नदी स्थित जमीन का बैनामा कर पांच लाख रूपया हड़प् लिया। हर्रैया पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी चन्द्रमणि, बलुआ बसगोती निवासी पहलवान यादव, कोहल तिवारी निवासी भगवन्त प्रसाद, हल्का लेखपाल वीरेन्द्र सरोज ने हर्रैया रजिस्ट्री आफिस के हाकिम की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर नदी में स्थित जमीन का बैनामा कर पांच लाख रूपए हड़प् लिया। इस बात की जानकारी होने पर जब उसने अपना रूपया वापस मांगा तो आरोपियों ने गाली और जान से मारने की धमकी दी। 14 जून से 3 अगस्त 2023 के बीच हुए धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।