किशोरी के साथ बलात्कार,गर्भपात कराने में वांछित आरोपी गिरफ्तार

 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने, गर्भ ठहरने पर जबरिया उसका गर्भपात कराने, जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोपी को पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर पाऊं बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी 21 वर्षीय दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय के लिए रवाना किया गया।