बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के मरवटिया कालीदीन धर्मशाला बभनान बाजार निवासी चार लोगों पर मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। गोण्डा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के हरखूपुर निवासी राम प्रसाद यादव ने पैकोलिया पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िकवह अपनी गाड़ी से कुछ अध्यापकों को छोड़कर घर आ रहा था। अभी वह कालीदीन धर्मशाला मरवटिया रोड के पास पहुंचा था कि सामने गन्ने की ट्रक खड़ी थी। उसने गाड़ी की साइड ले लिया, साइड लेने के विवाद को लेकर सचिन गुप्ता, अंकित गुप्ता, अजय गुप्ता, केशरी ने मिलकर उसे गाली देते हुए गन्ने और लात मुक्का से मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।