खाते में मंगा लियाएक लाख रूपया, नहीं किया टाइल्स की आपूर्ति

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार निवासी सुनील उपाध्याय ने दो लोगों पर एक लाख रूपया ले लेने के बावजूद टाइल्स की आपूर्ति न करने का आरोप लगाया है। कहा है कि नई दिल्ली के हरीनगर पार्ट द्वितीय जयत्रीपुर बदरपुर निवासी पवन सिंघल, प्रकाश गर्ग ने टाइल्स की आपूर्ति करने के लिए खाते में एक लाख रूपया मंगा लिया, लेकिन टाइल्स की आपूर्ति नहीं की। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत गबन का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।