घर में घुसकर मारा पीटा, फेंक दिया जहरीला केमिकल,चार पर मुकदमा

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के चंदोखा निवासी लाल जी मिश्र ने गांव निवासी चार लोगों पर घर में घुसकर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को गाली देते हुए मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी प्रभात मिश्र, अमृतोश मिश्र, राम प्रकाश, राम अनुज लाठी डंडा आदि से लैश होकर उसके घर पर चढ़ आए। गाली देते हुए घर में घुसकर मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। बीच बचाव करने पहुंचे चन्द्र प्रकाश पर जहरीला केमिकल फेक दिया जिससे वे बेहोश हो गए। आरोपियों ने जाते समय सीमेंट का पतरा गिराकर तोड़ दिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।