बस्ती । बुधवार को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड का छठवां स्थापना दिवस मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, पिकॉरा बक्स में मनाया गया। प्राचार्य एम0जेड० खान ने कार्यक्रम उद्घाटन करते हुये बताया कि इस बोर्ड के गठन का मुख्य उद्देश्य प्रजापति समाज के लोग या अन्य लोग जो माटी से जुड़कर उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उद्योग की स्थापना करें। जैसे मिट्टी के खिलौने, मिट्टी के बर्तन, मूर्तियां, टेराकोटा उद्योग लगाना चाहते हैं उनका बोर्ड पूरा सहयोग करता है। दिशा में निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के छठें स्थापना दिवस पर केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी रामनिवास गुप्ता, राम गुलाम, बलिराम, सुजीत कुमार, आदि ने विस्तार से प्रशिक्षण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया। प्रजापति समाज से सीताराम प्रजापति, गणेश प्रजापति, शिवमंगल प्रजापति, शम्भू प्रसाद प्रजापति, रमाशंकर प्रजापति, राममिलन प्रजापति, रामललित प्रजापति, राकेश कुमार, अनिल कुमार, संदीप आदि उपस्थित रहे ।