कुशीनगर – जनपद के पटहेरवा पुलिस ने पिकप में क्रूरता पूर्वक लाद कर ले जाई जा रहे तीन राशि गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पशु क्रूरता की धारा के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर स्थित रजवटिया चौराहे के समीप उप निरीक्षक अरविंद कुमार मय टीम गस्त पर थे कि उसी दौरान पशु क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाए जाने की सूचना मिली।मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहन की तलास होने लगी उसी दौरान कसया की तरफ से एक मैजिक पिकप आती दिखी जिसे रोकने के दौरान चालक पिकप मोड़ पीछे भागने लगा ।पुलिस ने उसे पीछा कर रोक लिया तलाशी के दौरान उसमे तीन राशि गोवंशीय पशु क्रूरता पूर्वक लदी पाई गई।पिकप को कब्जे में लेते हुए विवेक राय निवासी कटेया जनपद गोपालगंज बिहार व रामेश्वर यादव निवासी कोइलसवा बुजुर्ग के खिलाफ पशु क्रूरता की धारा के तहत केस दर्ज लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया की तीन राशि गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया गया है। मैजिक पिकप को कब्जे में लेकर दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता की धारा के तहत केस दर्ज कर किया गया है