जमीनी विवाद को लेकर मारने पीटने में चार पर मुकदमा

 

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बन्दरखाला निवासी राधा पत्नी कमलेश कुमार ने गांव निवासी चार लोगों के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर पवन कुमार, उसके भाई करन, मां माधुरी और बहन मौसम ने घर पर चढ़कर गाली देने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।