बस्ती 30नवंबर आर्य समाज गांधी नगर बस्ती के वरिष्ठ अंतरंग सदस्य, धर्मनिष्ठ रवि प्रकाश लाल का निधन दिनांक २९.११.२०२४ को हो गया ।उनका अंतिम संस्कार आर्य समाज संस्था द्वारा वैदिक विधि विधान से क्वानो नदी तट मूड़ घाट पर पंडित हरिहर मुनि के पौरोहित्य में किया गया , अंत्येष्टि में आर्य समाज गांधी नगर बस्ती के मुरली धर भारती, सत्येन्द्र वर्मा,बृज किशोर व आशुतोष मोदनवाल उपस्थित थे इसके साथ स्वर्गीय रबि बाबू के भाई भतीजे श्री मनोज कुमार व मंगल बाबू आदि उपस्थित रहे। अंत्येष्टि पश्चात शोक सभा संगोष्ठी कर ईश्वर से आत्मा की सद्गति हेतु प्रार्थना की गयी।अगला कार्यक्रम स्वर्गीय रवि बाबू के निजी निवास ग्राम मंझरिया पर तीन दिन का शान्ति यज्ञ होगा। उपरोक्त जानकारी सत्येंद्र वर्मा ने दी है।