लैपटॉप का ऑफर देकर तीन लाख रुपए हड़पने का सीड कम्पनी पर आरोप

 

बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र के केवाड़ी निवासी रामवृक्ष गुप्ता ने एक सीड कम्पनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ललहवा चौराहा पर उसकी बीज की दुकान है। वह मोहम्मदपुर खत्री कल्याणपुर लखनऊ से बीज लेता आ रहा है। कम्पनी द्वारा उसे आफर दिया गया कि तीन लाख से ऊपर तक माल खरीदने पर एक लैपटाप मिलेगा। कम्पनी के आफर को देखते हुए उसने यूपी बड़ौदा बैंक चिलमा शाखा के माध्यम से कम्पनी में तीन लाख रूपए से ऊपर जमा कर दिया। लेकिन न तो उसे कम्पनी ने माल भिजवाया और न ही लैपटाप दिया। रूपया वापस मांगने पर वापस करने में हीलाहवाली की जा रही है। कम्पनी से सम्पर्क करने पर सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है। 8 जुलाई 2020 से 2 अगस्त 2021 के बीच हुए धोखाधड़ी के मामले में तहरीर के आधार पर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद निवासी राकेश पाण्डेय, पिंगाछा सीड प्रा0लि0 मोहम्मदपुर खत्री कल्याणपुर लखनऊ के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।