सामान खरीदने जा रहे युवक को मनबढो ने पीटा तोडी बाइक

कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा कस्बे में लोहे का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार दो युवको की कुछ लोगों ने कुदरहा-लालगंज मार्ग पर जमकर कर धुनाई कर मोटर साइकिल तोड़ तीस हजार रुपया ले कर फरार हो गए।
       डिहुकपुरा गांव निवासी सोनू पुत्र जनार्दन विश्वकर्मा चौकी इंचार्ज कुदरहा को लिखित प्रार्थना पत्र दे कर बताया कि लोहे के गिरील का सामान खरीदने जा रहा था। कुछ सामान लेने नौरहनी रोड़ पर गया तो रामू के मकान के सामने पहुंचा ही था कि मोटर साइकिल से कुछ लोग पहुंचे और मारने लगे। इतना ही नही मोटर साइकिल भी तोड दिए। पास में रखा तीस हजार रुपया ले कर फरार हो गए। डायल 112 की टीम पहुंच कर जांच भी की।
          इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्ष रिस्ते मे है।
रुपया झीनने की बात गलत है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है।