बनकटी। टेंट निरीक्षण के साथ हुआ गाइड शिविर का समापन, प्रतिभागियों ने बनाये आकर्षक एवं उपयोगी टेंट, रंगोली, गैजेट्स और बिना बर्तन का भोजन, वार्डेन सीमा पाण्डेय के साथ मौजूद अन्य लोगों ने टेंट आदि का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों के प्रवास को सराहा, गाइड प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बनकटी में चल रहा था जिसका समापन अतिथियों द्वारा टेंट निरीक्षण के साथ हुआ, गेंदा टोली, गुलाब टोली, कनेर टोली का क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान रहा, इस अवसर पर सीमा पाण्डेय, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन श्वेता गुप्ता के देख रेख में प्रतिभगियों ने गाँठ, बंधन, गैजेट्स आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया, सोनी तिवारी, आशा, निवेदिता, समयदीन कनौजिया, चन्द्र भूषण पाण्डेय, मनीराम मौर्य आदि की सहभागिता रही।