आठ साल की बेटी को पैर से मारने का उलाहना देने जा रही मां को भी मारा पीटा

 

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एकमा गांव निवासी संध्या पत्नी संदीप ने गांव निवासी मां, बेटी सहित तीन लोगो पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी 8 साल की पुत्री घर के बाहर खेल रही थी, जिसे पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी .खुशबू पुत्री सुरजीत ने उसे पैर से मार दिया। इस बात का उलाहना देने वह उसके घर जा रही थी, इस बीच आरोपी, उसकी मां सुमित्रा और बुझावन ने उसे रास्ते में रोक लिया। गाली देते हुए मारने पीटने लगे। जब उसका देवर प्रदीप और पुत्री बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हे भी मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।