रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।
सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्रदर्शित होने वाले विभागों या कार्यों पर एडीएम ने कार्यों में प्रगति लाकर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के दिए निर्देश।*
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित संदर्भों, करकरेत्तर एवं सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसलिए सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन पाये जाने/खराब रैकिंग के कारण तीन अधिकारियों सचिव मण्डी समिति खलीलाबाद, उपायुक्त व्यापार कर एवं उप जिलाधिकारी धनघटा को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी -सी, डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सभी परिवारों को फैमली आई0डी0 बनाया जाना है। जिसे विभागीय समन्वयता अपसी समन्वयता बना कर आवश्यकतानुसार राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वयता स्थापित कर फैमली आई0डी0 बनाया जाना सुनिश्चित करें
अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने लक्षित राजस्व देयों की वसूली में फिसड्डी अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में रचनात्मक सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, पी0डी0 संजय नायक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, उपायुक्त राज्य कर विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द कुमार ओझा, मेंहदावल धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, जिला बाप माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा, अधि0अभि0 विद्युत राजेश कुमार, मण्डी सचिव शिवनाथ यादव, आबकारी निरीक्षक विपिन यादव, ईडीएम राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।