गोद लिए गए स्कूल, आंगनबाड़ी तथा गौशाला का निरीक्षण कर 20 जुलाई तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें- मुख्य विकास अधिकारी

बस्ती –  विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोद लिए स्कूल और आगनबाड़ी केन्द्र तथा गोशाला का निरीक्षण करके आगामी 20 जुलाई तक रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी लायें। उन्होने कहा कि जनसामान्य को 05 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना लागू की गयी है, जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए गोल्डेन कार्ड बनवाना अनिवार्य है।

उन्होने कहा कि नये पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवायें। इसके साथ ही पुराने बने आधार कार्ड में यदि किसी प्रकार का संशोधन-नाम, पता, उम्र या अन्य कोई सूचना बदलवाना है तो जनसेवा केन्द्र पर जाकर इसे पूरा करायें। इसके लिए उन्होने पंचायत सहायक, महिला एवं बाल विकास में प्राप्त मशीनों के माध्यम से भी आधार कार्ड बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि मशीन चालू हालत में रखा जाय तथा लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाय।

उन्होने सड़क एवं पुल निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित समय के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करायें। 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने पूर्ण परियोजनाओं को विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि चार पीएचसी का निर्माण पूरा हो गया है, इसको कमियों को दूर कराते हुए विभाग को हैण्डओवर करें।

उन्होने विद्युत देयों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्कूल, आगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन के विद्युत बिल ग्राम प्रधान सत्यापित कर उपलब्ध करायेंगे, जिसका भुगतान शासन द्वारा सीधे विद्युत विभाग को किया जायेंगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, डीपीआरओ सुनिश्चित करे कि बिजली बिल समय से लखनऊ भेज दिया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फोटो वोल्टाइक पम्प के सत्यापन, खादी ग्रामोद्योग, मत्स्य पालन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, लघु सिंचाई, गन्ना मूल्य भुगतान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा किया।

बैठक में सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, पीडी राजेश कुमार झा, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, एनआरएलएम के रामदुलार, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, आपूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिचाई राकेश कुमार गौतम, पीडब्ल्यूडी केशवलाल, विद्युत महेन्द्र मिश्र, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई गरिमा द्विवेदी, मनीष कुमार िंसंह, श्रीमती मंजू सिंह, सावित्री देवी, निशा शर्मा तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी मो. सादुल्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *