– तीन सुपर जोन, दस जोन व 35 सेक्टर में बंटा कांवड़ यात्रा मार्ग
– यात्रा की हर एक गतिविधियों लाइव देख रहे अधिकारी
– किसी भी श्रद्धालु से ना हो अभद्र व्यवहार, प्रशासन अलर्ट
बस्ती। कांवड यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।,जिले की अयोध्या सीमा से लेकर बाबा भदेश्वरनाथ तक समूचे यात्रा कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों ने चक्रमण बुधवार से ही आरंभ कर दिया है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जगह-जगह इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्ग को तीन सुपर जोन, दस जोन व 35 सेक्टर और 70 सब सेक्टर में बांटा गया। कांवड़ यात्रियों के आने-जाने का सिलसिला दिन-रात लगातार शुरू हो गया है। बुधवार को आने वाले कांवड़ियों की संख्या फिलहाल कम रही है, लेकिन भीड़ बढ़ने पर अन्य संपर्क मार्गों पर भी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए तैयार प्लान पर कार्रवाई शुरू हो गई है। कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे अधिकारी,कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर हो रही 24 घंटे निगरानी
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए प्लान तैयार कर उस पर अमल किया जा रहा है। जिले को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। भीड़ और परिस्थिति देखकर में अन्य जरूरी बदलाव किया जाएगा। कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे अधिकारी,कर्मचारियों की ड्यूटी व पुलिस की गश्त लगातार श्रावण शिवरात्रि तक बनी रहेगी।
कांवड यात्रा क्षेत्र की दौ सौ सीसीटावी कैमरों से होगी निगरानी
मंदिर से लेकर मेला परिसर तक करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। गतिविधियों को प्रशासनिक अफसर लाइव भी देख सकेंगे। कोई भी अफसर या कर्मी किसी भी श्रद्धालु से अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। उनको समझा कर अच्छे से दर्शन करवाने हैं। यह पुण्य का काम है। एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि शिवभक्तों से अपील की जा रही है कि वह ट्रैक्टर-ट्राली से यात्रा में ना आएं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है।
यह है जोनवार व्यवस्था
10 जोन में तीन जोन शहरी क्षेत्र में तथा सात ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। शहरी क्षेत्र के तीन जोन में एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के सात जोन में दोनों तहसीलों के एसडीएम सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, आठ जोनल मजिस्ट्रेट, व 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में दो जोनल व 10 सेक्टर, ग्रामीण क्षेत्र में चार जोनल व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पैनी नजर
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पैनी नजर रख रही है। किसी तरह की अफवाह फैलाने या धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट डालने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। । डीजे संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी तरह के अश्लील या धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने वाले गाने ना बजाएं।