जेल में कैदियों ने भी किया गरबा

बालाघाट   वारासिवनी जेल में  शाम 5 बजे गरबा खेला गया। इसमें गरबा कलाकारों के साथ कैदियों ने भी हिस्सा लिया। नवरात्र की नवमी पर जेल में मां दुर्गा के पूजन के साथ संगीतमय कार्यक्रम रखा गया था।

समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा ने बताया कि जेलर अभय वर्मा की पहल पर गरबा कलाकारों ने जेल में कैदी भाइयों के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कैदियों को प्रण दिलाया गया कि वे घर, परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। जेल की सजा काटने के बाद अच्छा नागरिक बनेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही जेल में कैदियों के लिए लाइब्रेरी शुरू की जाएगी, जिसमें समाचार पत्रों के अलावा शिक्षाप्रद् और धार्मिक किताबों का संग्रह होगा, ताकि वे जीवन को सुधारने की प्रेरणा ले सकें। जेलर अभय वर्मा ने बताया कि वारासिवनी बस स्टैंड दुर्गोत्सव समिति का कैदियों के लिए किया गया कार्य सराहनीय है। इससे कैदियों ने मां की भक्ति का आनंद मनाया।