मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते हुए

22 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या, शव रामजानकी मार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला, दुर्घटना दिखाने की कोशिश ।

कुदरहा – लालगंज थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग के किनारे जिभियांव गांव के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने शव देखा जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज कुदरहा को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव ने ग्रामीणों की मदद से शव का पहचान कराया। शव की पहचान धर्मेंद्र उर्फ खेताहू 22 पुत्र मघही निवासी शंकरपुर थाना कलवारी के रूप में हुई। लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

बुधवार की सुबह थानांतर्गत जिभियांव गांव के पास रामजानकी मार्ग के किनारे एक अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की माने तो हत्या कही अंजाम देकर लाश यहाँ छिपाने की कोशिश की गई। मृतक के नाक व कान से खून निकला हुआ था और पीठ पर चोट के कारण पूरा काला पड़ गया है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज ब्रजेन्द्र पटेल व फॉरेंसिक टीम के मंजीत कुमार व अजय चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया और साक्ष्य जुटाए। लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता ने बताया कि धर्मेंद्र उर्फ खेताहू मजदूरी का काम करता था। सोमवार शाम को मुर्गा लेकर घर आया था फिर चला गया उसके बाद कहाँ था पता नही। मृतक के बड़े भाई जितेंद्र की दो साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गयी। मृतक का तीन साल पहले अम्बेडकरनगर जिले में शादी हुआ था और एक डेढ़ वर्षीय पुत्र रितिक है। कमाऊ पूत के अचानक मौत हो जाने से परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया । घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *