अनुराग लक्ष्य, 28 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई एसी लोकल ट्रेनों का कोई जवाब नहीं, लेकिन इधर कुछ दिनों से यह ट्रेनें यात्रियों की यात्राओं को हलाकान किए हुए हैं। वजह इनकी लेट लतीफी और अचानक ट्रेनों के रद हो जाने की सूचनाओं से यात्रियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
यात्रियों में गुस्सा इसलिए भी है कि मंहगे एसी का टिकट लेने के बाद भी जब ट्रेनों के लेट की या रद होने की सूचना मिलती है तो उन्हें मजबूरन साधारण लोकल में अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ती है। कुछ यात्री को यह भी शिकायत है कि जब हमने मंहगे दाम देकर मासिक टिकट ले रखा है तो हमारे पैसे लौटाए जाएं।
आपको बताते चलें कि इस माह सितंबर में 10 एसी लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है जिनमें तेरह सितंबर को 11 वातानूकुलित लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया।
चौदह सितंबर को 9 वातानुकुलित लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया। सोलह सितंबर को मध्य रेलवे पर मुंब्रा और दिवा के बीच दादर, बदलापुर वातानुकुलित लोकल के पेंटाग्राफ में खराबी की वजह लोकल ट्रेनों की सेवाएं उपलब्ध नहीं हो सकीं। इसी तरह वातानुकुलित रैक में तकनीकी खराबी की वजह से 21,23, और 25 सितंबर को 10/10 वातानुकुलित लोकल सेवाएं रद कर दी गईं।
इन सब कारणों के बावजूद यह कहना ही पड़ेगा कि एसी लोकल ट्रेनों का कोई जवाब नहीं। क्योंकि इनसे की गई यात्राएं बहुत ही सुखद है।