तुम मुझे यूं भुला न पाओगे-अजीत कुमार
बस्ती। जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। उनका इसी पद पर हमीरपुर में स्थानान्तरण हो गया है। ग्राम विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में अजीत कुमार ने शायरी के अंदाज में कहा ‘ तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अजीत कुमार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं, वे जहां भी रहेंगे अपनी छाप छोडेंगें। उन्होने कोरोना काल जैसे कठिन समय में दायित्वों का निर्वहन कर उदाहरण प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में नवागत जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी और पी.डी. डी.आर.डी.ए. राजेश कुमार ने कार्यभार संभाला। कार्यक्रम में फूल मालाओें के साथ उनका स्वागत किया गया।
विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एक प्रकिया है। अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों के बीच अमिट छाप छोड़ी है।
विदाई और स्वागत समारोह में मुख्य रूप से संजय शर्मा, राम दुलार, श्री प्रकाश पाण्डेय, विनय दूबे, सुनील कौशल, रतन कुमार, योगेन्द्रराम त्रिपाठी, राजेश सिंह, राकेश पाण्डेय, मुकेश सोनकर, सुजीत कुमार, ओम प्रकाश, देवेन्द्र सिंह, सज्जन उपाध्याय, गोवर्धन उपाध्याय, दीपमणि शुक्ल, अजय पाण्डेय, शैलेन्द्र चौधरी, रामलाल, आलोक कुमार, राजेश श्रीवास्तव के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।