बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बस्ती की तरफ से ग्राम बिहरा, ब्लॉक कप्तानगंज में 30 महिलाए आचार पापड़ का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । प्रशिक्षण में महिलाओ का उत्साह दिखने लायक है, प्रशिक्षण देने के लिए गोंडा से ज्योति पाण्डे रोजाना प्रशिक्षण देने आती है इनका कहना है की आरसेटी बस्ती की तरफ से महिलाओ को विभिन्न प्रकार के आचार जैसे आम, नींबू, मिक्स आलू , मिर्च के आचार बनाया जायेगा और विभिन्न प्रकार के मसाला , पापड़ भी महिलाओ को सिखाया जाएगा इस मौके पर उपस्थित आरसेटी में वरिष्ठ संकाय के पद पर कार्य कर रहे श्री धीरज राय जी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 जुलाई से प्रारंभ है एवम इसका समापन 17 जुलाई को एसेसमेंट के साथ समापन आरसेटी परिसर रामपुर बस्ती में किया जाएगा यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क चलाया जा रहा है एवम इसमें लगने वाले सभी मैटेरियल आरसेटी से उपलब्ध कराए जाते है, जिससे की सभी महिलाए प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार के आय में वृद्धि कर सके एवम धीरज जी ने ये भी बताया कि महिलाओ का प्रशिक्षण के साथ साथ महिलाओ का सामाजिक सुरक्षा बीमा भी कराया जाएगा।