भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर-महेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती । कांग्रेस आई.टी.आई. प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार मंहगाई नियंत्रण कर पाने की दिशा में पूरी तरह विफल है। कांग्रेस नेता ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस की वृद्धि के कारण जहां किराया मंहगा हो गया, गृहणियोें के घर का बजट बिगड़ गया वहीं अब तो टमाटर की कीमत भी पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। स्थिति ये है कि सामान्य नागरिक जीरा, अदरक तक खरीदने की स्थिति में नहीं है। इसके लिये मौसम के साथ ही केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियां भी जिम्मेदार है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सब्जी, फल, टमाटर आदि के बढी हुई कीमतांे का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है और बिचौलिये उनका हिस्सा डकार जाते हैं। किसानों का हक चौतरफा मारा जा रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने दावा किया था कि किसानोें की आय दो गुनी कर देेंगे किन्तु खाद, कीटनाशक, खेती के लागत में वृद्धि कर दी गई और किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। कांग्रेस नेता महेन्द्र ने कहा कि भाजपा की सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, नौकरियों के अवसर घट गये, बेरोजगारी, मंहगाई लगातार बढ रही है और सरकार उपलब्धियों को ढोल पीट रही है। उन्होने कहा कि देश, प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन, मनमानी और शोषण से ऊब चुकी है, आने वाले राज्योें और लोकसभा के चुनाव में मतदाता भाजपा को करारा जबाब देंगे। कहा कि लोग अब कहने लगे हैं कि इससे अच्छा तो कांग्रेस की सरकार थी जिसने गरीबों को मनरेगा दिया, 20 सूत्रीय कार्यक्रम चलाये किन्तु भाजपा की सरकार केवल बड़े उद्योगपतियोें के इशारे पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *