उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में हिंदी दिवस विशेष सभा का किया गया आयोजन

बस्ती – आज उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन धीरेंद्र शुक्ला और निदेशक विनय शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में सी बी एस ई बोर्ड की प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी और यूपी बोर्ड के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। विद्यालय के हिंदी शिक्षकों में कमलोज मिश्रा, नम्रता पांडे, शैलेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार शुक्ला, जेडी सर, राजेश पांडे सर, और स्तुति मिश्रा आदि ने सभा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर हिंदी भाषा के महत्व और उसकी गरिमा पर प्रकाश डाला गया। शिक्षकों ने हिंदी भाषा में कविताएं, भाषण और निबंध प्रस्तुत किए, जिनमें हिंदी के प्रति उनके प्रेम और सम्मान को देखा गया। हिंदी शिक्षकों ने अपने वक्तव्यों में विद्यार्थियों को हिंदी के सही प्रयोग और उसके विकास के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति प्रेम और गर्व की भावना का विकास करना था।