जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व तीन दिवसीय चले विशेष लोक अदालत में कुल लघु प्रकृत के 36 मामलों का हुआ निस्तारण।

संत कबीर नगर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने दिनांक 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उक्त प्रचार वाहन जनपद के तीनों तहसीलों में समस्त सार्वजनिक स्थलों पर 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लोगों को जागरूक एवं प्रचार प्रसार करेगा। प्रचार वाहन के साथ आम जनमानस में पंपलेट वितरित करने हेतु दो पराविधिक स्वयंसेवक की ड्यूटी भी लगाई गई है।

जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वादकारी स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपने लंबित मामलों का समाधान सुलह समझौते के माध्यम से करवा सकते हैं।

इस अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारीगण एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण आदि उपस्थित रहे।