बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया

बस्ती। 05 सितम्बर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शुभ अवसर पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में शिक्षक दिवस खूब धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने राधा कृष्णन के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा अपने उद्वोधन में बताया कि शिक्षक जलती हुई मोमबत्ती के समान होती है । जो स्वयं को जलाकर समाज को प्रकाशित करता है।

शिक्षक केवल कक्षा में पढ़ाने वाले नहीं होते वे हमारे जीवन के मार्गदर्शन भी होते हैं।वे हमारी कमजोरियों को समझते हैं । हमें मोटिवेट करते हैं और हमारे सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करते हैं ।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षाएं एवं छात्राएं भी रहीं उपस्थित ।