पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में शुरू हुआ चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण

पौली। पौली विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) प्रशिक्षण का प्रथम बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी अजुर्न प्रसाद वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बुनियादी भाषा एवं गणितीय दक्षताओं को हासिल करने में सुलभता मिलेगी। प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा। जिससे बच्चे सुगमता से सीख सके। शिक्षक विद्यालय में जा कर शिक्षण के दौरान टीएलएम का उपयोग अवश्य करे। जिससे बच्चे आसानी से सीख सके। साथ ही साथ भाषा एवं गणित की शिक्षक संदर्शिका का उपयोग अवश्य करे। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।  प्रथम एवं द्वितीय बैच मे पचास -पचास शिक्षको का ग्रुप बना कर दो कक्षा कक्षों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संदर्भदाता एआरपी राजेंद्र यादव, हरीराम यादव, अजय कुमार, राजेश गुप्ता व दिलीप कुमार ने प्रतिभागियों को शिक्षक संदर्शिका आधारित भाषा-गणित शिक्षण की वार्षिक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा 2022 के निदेशक तत्वो, वार्षिक साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना सहित अन्य विधाओं की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में आर्दश मणि त्रिपाठी, भोलेंद्र यादव, राकेश, नरेंद्र, खालिद, विपिन कुमार, गंगेश चतुर्वेदी, दीपक यादव, रंजीत कुमार, पराग सिंह, अजय कुमार, शिव बचन पाल, इफ्तेखार अहमद, मो० आजम, प्रिन्स कुमार, राम मोहन शुक्ला, राजकुमार, वृजभान, राजेश विश्वकर्मा, हरिशंकर चौधरी, रतिभान चौधरी, एकता गोस्वामी, पूनम यादव, मनीषा मिश्रा सहित तमाम शिक्षक व शिक्षामित्र  मौजूद रहे |