बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय परमेश्वरपुर को चोरो ने निशाना बनाया। विद्यालय के चार कमरे का ताला तोड़ एमडीएम का राशन व वर्तन उठा ले गए।
कम्पोजिट विद्यालय पर एक माह में तीसरी बार चोरी होने से ग्रामीण दहशत में है। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पटेल ने बताया कि एक महीने मे तीसरी बार चोरी हुआ है। अभी एक सप्ताह पहले भी ताला तोड कर दो बोरी चावल व गेहूं और थाली उठा ले गए थे। अबकी बार एक बोरी गेहूं व एक बोरी चावल और बच्चो के खाने का प्लेट उठा ले गए। पुलिस हर वार कार्यवाही का तो आश्वासन देती है लेकिन कोई कार्यवाही नही की। आगनबांडी केंद्र के मजदूर सुबह जब काम करने पहुंचे तो ताला टूटा देख ग्राम प्रधान और क्षमें जानकारी मिली। ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव ने चौकी इंचार्ज कुदरहा का घटना की जानकारी दी। टीम के साथ पहुंचे और जांच किए। एक माह में तीसरी बार चोरी होने से ग्रामीण भयभीत है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी कुदरहा राम अशोक यादव ने बताया कि ताला टूटा है लेकिन आंगनबाड़ी निर्माण का न तो सामग्री गायब हुआ है और न ही अन्य कोई सामान।