ननिहाल, मायके वालों को बुलाकर पति को सबक सिखाने के लिए पिटवाया, हुई मौत

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के धवाय (दयालडीह) में पीट पीट कर की गई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सहित 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। धवाय (दयालडीह) निवासी बाबूराम निषाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी बहू आशा देवी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने पति राम पलटन (32) को सबक सिखाने के लिए मायके और ननिहाल वालों को बुलाया। सबक सिखाने के लिए उनके बेटे को उसकी बहू के ननिहाल सोनहा थाना क्षेत्र के भैसहिया से आए रमेश, करन, सुमित और उसके मायके दुबियहवा से आए भाई दुर्गेश, माँ अमृता देवी ने मिलकर मारा पीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। तहरीर में बताया कि उसकी बेटी रीना को बहू ने फोन कर कहा कि तुम्हारे भाई को सुधारने, डराने के लिए उसने ननिहाल और मायके वालों को बुलाया था। सबक सिखाने के लिए की गई मारपीट के चलते तुम्हारे भाई की मौत हो गई है। इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ गांव के लिए निकला। घर पहुंचने पर पता चला कि बहू ने अपने मायके और ननिहाल वालों को बुलाकर उसके बेटे को मारा पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा देवी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को जोगिया चौराहा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के लिए रवाना किया।