बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद नगर वार्ड गिधार गांव के दक्षिण डिहुली पोखरे में एक युवक का शव उतराता मिला। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी रुधौली ले गए, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह कुछ दोस्तों के साथ दिन में लगभग 12 बजे पार्टी करने गया था। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक के भाई रामनाथ ने रुधौली पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगो के साथ उसका भाई संदीप गांव के दक्षिण तरफ लिट्टी चोखा, मीट की पार्टी करने गया था। भाई के दोस्तो पर आरोप लगाया कि उन्होंने मिलकर उसके भाई संदीप की किसी बात को लेकर हत्या कर दी और उसकी डूबने से मौत होना बता रहे हैं।
मृतक संदीप अपने चार भाई और दो बहनो में दूसरे स्थान पर था। बड़ा भाई जितेंद्र मध्य प्रदेश में रहकर गाड़ी चलाता है,जबकि संदीप घर पररहकर गैस की गाड़ी चलाता था। छोटे भाई विश्वनाथ,रामनाथ भी पिता रामसूरत के साथ खेती बाड़ी करते है।
प्रभारी थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।