बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के तिगोड़िया निवासी शिवचरन यादव ने गांव निवासी 12 लोगों पर बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर गांव निवासी सुदामा, उसके पुत्र मनीष, अनिल सहित 12 लोगों ने मिलकर उसके चाचा राम मिलन को नसीबगंज चौराहे पर लाठी, डंडे, सरिया से लैश होकर मारा पीटा, चोट लगने से उसके चाचा बेहोस हो गए। सूचना मिलने पर जब वह अपने भाई पवन के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उन्हे भी मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान उसके भाई पवन का हाथ टूट गया। तहरीर के आधार पर 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।