बस्ती सितंबर जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेबन की विद्युत आपूर्ति दिनांक 02-09-2024 को समय प्रात: 10 बजे से 01 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसमे 33 केवी लाइन पर पेड़ो की टहनियों का छटाई का कार्य कराया जाना है ।
उक्त से बड़ेबन , मूरघाट दुर्गानगर ,कटरा बाईपास,आनंद नगर अंबेडकर पार्क , मंडवानगर हवेलियां खास की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले l