बस्ती। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराये जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चरणबद्ध अभियान जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष प्रताप नारायण चौधरी और शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्ड़ल ने उप जिलाधिकारी भानपुर को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि गैर मान्यता विद्यालयों को बंद कराया जाय। ऐसे मान्यता प्राप्त विद्यालय जो मानक पूर्ण नहीं करते हैं उनको बंद कराने तथा विधिक कार्यवाही करने के संबंध में पत्र व विद्यालयों की सूची भी सौंपा ।
जनपदीय मंत्री बालकृष्ण ओझा ने उपजिलाधिकारी भानपुर को बताया कि तहसील भानपुर के ब्लॉक रामनगर और सल्टौआ में बड़ी संख्या में गैर मान्यता विद्यालयों का भरमार हो चुका है । गैर मान्यता विद्यालय अभिभावकों का किताबें ,ड्रेस और अन्य सुविधाओं के नाम पर शोषण करते हैं । मान्यता न होने के बावजूद भी वह अपने विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं। गैर मान्यता विद्यालय खुलने से परिषदीय विद्यालयों में नामांकन पर भी प्रभाव पड़ रहा है ।
संघ के तहसील अध्यक्ष प्रताप नारायण चौधरी ने बताया कि सल्टौआ के 52 तथा रामनगर के 15 विद्यालयों की सूची उप जिलाधिकारी को संबोधित पत्र के साथ दिया गया है और संघ ने मांग किया है कि तहसील से कमेटी बनाकर ऐसे विद्यालयों को बंद करते हुए उन पर विधिक कार्यवाही कराया जाय।
उपजिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान शीघ्र ही कमेटी बनाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। पत्र सौंपने वालों में जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, ब्लॉक मंत्री विवेक सिंह, विजय कुमार, रोहित कुमार, अशोक भट्ट,दिलीप द्विवेदी,राजेश द्विवेदी, मोतीलाल,बबलू शंकर ,धर्मराज यादव,प्रद्युम्न द्विवेदी, मनीष कुमार, गोविन्द, हरिशंकर, विशाल यादव, प्रभाकर पटेल, संतोष कुमार, ज्ञानेंद्र , मेराज आलम अंसारी, ओमवीर सिंह, उमेश चंद्र भारती, अशोक चौधरी, आनंद कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।