जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर विशेष सुधीर व ओम के लिए सनातन धर्म साहित्य परिषद में हुई काव्य गंगा की बरसात 

सनातन धर्म साहित्य परिषद सनातन धर्म की रक्षा तथा संस्कारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था निरंतर भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।

संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर श्रीवास्तव के जन्मदिन एवं  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तवसंग प्रीति श्रीवास्तव  की वैवाहिक वर्षगांठ पर 01 जुलाई को परिषद की ओर से शुभकामना काव्य गोष्ठी का आनलाइन आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ।

विदित हो कि परिषद के अध्यक्षा अर्चना श्रेया ने आयोजन की रुपरेखा तय किया। जिसको मूर्तरूप संस्था के संयोजक सतीश शिकारी ने एक काव्य गोष्ठी का आयोजन 1 जुलाई को शाम 5:00 बजे निर्धारित करके किया।

शुभकामना गोष्ठी में देश विदेश के कोने कोने से जाने-माने वरिष्ठ साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया तथा दोनों साहित्यकारों को अपनी काव्यमयी प्रस्तुतियों में भरपूर स्नेहिल शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन युवा कवियित्री ऋषि श्रीवास्तव ने मनमोहक अंदाज में किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ ममता सक्सेना द्वारा संगीतमयी मां सरस्वती की भावमयी वंदना के द्वारा हुआ। आज कार्यक्रम में जिन प्रमुख हस्तियों ने प्रस्तुत होकर अपनी प्रस्तुतियां दी उनमें मुख्य रूप से रामनिवास तिवारी आशुकवि, निवाड़ी मध्य प्रदेश,मानव सिंह राणा ‘सुओम’ अलीगढ़ ,ऋषि श्रीवास्तव लखनऊ,संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी” सागर ,इंजी0 प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सीतापुर उत्तर प्रदेश, डाक्टर महिमा सिंह, चेन्नई, प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’ ग्रेटर नोएडा,डॉ गीता पांडे अपराजिता रायबरेली,रमेश कुमार द्विवेदी,चंचल, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश,एडवोकेट प्रतिभा सिंह लखनऊ, उषा कंसल बैंगलोर , मनोहर सिंह चौहान मधुकर,महेश प्रसाद शर्मा बरेली मध्यप्रदेश,प्रेम लता रसबिन्दु, गोरखपुर,  विनीता लवानियाँ आदि रहे।

संस्थापक  आचार्य कन्हैया प्रसाद नौटियाल की गरिमामय उपस्थिति रही। जबकि परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अर्चना श्रेया पूरे समय सभी का उत्साह वर्धन करती रहीं। जबकि । सदाबहार वरिष्ठ कवि संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक कवि सतीश शिकारी रहे। सुधीर श्रीवास्तव, ओम श्रीवास्तव ने सभी का स्नेह आशीर्वाद कृतज्ञता के साथ ग्रहण करते हुए सभी के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थी जी ने अपने शुभाशीष संग आभार प्रकट किया। जबकि सतीश शिकारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

प्रसन्नता से लबरेज डा. श्रेया ने आयोजन की सफलता के सभी को बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए सुधीर ओम को अपना असीम आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *