स्वच्छ सारथी क्लब के छात्र, छात्राओं को किया  सम्मानित

 

बस्ती। अगस्त अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2024 के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सारथी कल्ब के छात्र-छात्राओं को पाठशाला 2.0 कार्यक्रम के तहत उनके उत्कृष्ट सहयोग हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम में किसान इंटर कॉलेज भानपुर ,यू0पी0एस0भानपुर ,यू0पी0एस0 बनवधीया, बैदौला के विद्यार्थियों द्वारा काकोरी एक्शन प्लान व स्वामी विवेकानंद की जीवन व स्वागत गीत प्रस्तुति की गई कार्यक्रम विद्यालयों के अध्यापक व ब्रांड एम्बेसडर महोदय श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा प्रतिभाग किया गया अधिशाषी अधिकारी ऋचा सिंह द्वारा छात्र,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट व कैप  देकर सम्मानित किया गया एवं ब्रांड एम्बेसडर श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह महोदय को 🍵 कप व टी-शर्ट  देकर अतुल सहयोग सम्मानित किया गया।