स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

सुलतानपुर अगस्त इंडिया ताइक्वांडो के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 अगस्त 2024 से 4 अगस्त 2024 तक कानपुर के दी स्पोर्ट्स हब स्टेडियम में किया गया जिसमें जिले की तरफ से चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अथर्व अग्रहरि तेजस शुक्ला साक्षी तिवारी अजीत द्विवेदी रहे।
जिनमें से साक्षी तिवारी अंडर 59 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक एवं अजीत द्विवेदी अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। यह जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ सचिव प्रणय चंद शुक्ला ने दी। साथ ही साथ यह भी बताया कि साक्षी तिवारी एवं अजीत द्विवेदी ने इसी माह 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच रायबरेली में हुए विद्या भारती राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अर्जित किया है। दोनों खिलाड़ी आगामी होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही साथ शुक्ला जी ने यह भी बताया कि कानपुर में हुई प्रतियोगिता के टीम कोच प्रसून चंद्र शुक्ला एवं मैनेजर अंजलि तिवारी रही
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष एडवोकेट श्री राजेंद्र प्रताप दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह फौजी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह टीनू भैया ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।