बस्ती मिल प्रबंधन के खिलाफ मिल कर्मचारियों का धरना जारी।
बस्ती चीनी मिल में अवैध तरीके से मिल की कटाई का कार्य जिला प्रशासन के मना करने के बावजूद चोरी से मिल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर मिल कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है मिल कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मिल कर्मचारियों का बकाया भुगतान मिल प्रबंधन नहीं कर देता है तब तक हम शुगर मिल का कोई भी सामान बाहर नहीं ले जाने देंगे। जबकि इस मामले में जिला प्रशासन ने मिल कर्मचारियों से मिलकर आश्वासन दिया है कि मिल कर्मचारियों का बकाया भुगतान कराया जाएगा लेकिन मिल प्रबंधन कर्मचारियों के ऊपर अनावश्यक दबाव बनाकर धरने को समाप्त करना चाह रहा है लेकिन कर्मचारी लगातार धरना जारी रखे हुए हैं धरना स्थल पर मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह, कमलेश सिंह, राजकुमार पाण्डेय, रामतेज निषाद, जनार्दन सिंह, अशोक कुमार सिंह, परशुराम, नवीन कुमार यादव ,रामदास में मेहीलाल, रामनाथ, पंकज सिंह, विनोद सिंह, कोदई चौधरी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।