प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुटी थाना क्षेत्र के बड़ी बगिया तेलियरगंज निवासी बांकेलाल की सबसे छोटी बेटी शिखा की शादी 28 मई 2023 को लूकरगंज निवासी प्रमोद कुमार के साथ हुई थी। प्रमोद कुमार गंज में ही जनरल स्टोर की दुकान चलाता था।मृतका के भाई संदीप ने बताया कि 15 तारीख को अलोपीबाग में शिखा की बड़ी बहन के यहाँ निमंत्रण था। निमंत्रण में प्रमोद शिखा को लेकर गया था। रात को निमंत्रण से लौट के बाद पता नहीं क्या बात हुई की सुबह थाने से फोन आया कि शिखा की मौत हो गई। जब सभी शिखा के ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे। पुलिस ने प्रमोद को पकड़ रखा था। कमरे के अंदर शिखा मृत बेड पर पड़ी थी और उसके हाथ पैर सर पर चोट के निशान थे। कमरे के हर तरफ उसकी चूड़ियां टूटी हुई बिखरी थी। पुलिस ने प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रमोद ने यह नहीं बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की उसके पीछे का कारण क्या था।