यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के बारे में शिक्षिकाओं और छात्राओं को किया जागरूक

बस्ती – आज बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के बारे में बताया। श्री सिंह ने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बताया कि अगर आप सब स्कूटी या चार पहिया गाड़ी चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कीजिए। श्री सिंह ने प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात की शपथ भी दिलाई गई।

इस दौरान बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के बारे में जागरूक दी । जिससे विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं यातायात के प्रभारी कामलेश्वर सिंह के हाथों से एक पेपर दिया गया जिसमें सड़क सुरक्षा के बारे में लिखा था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने आयें हुए लोगों को धन्यवाद और अभिनन्दन किया । इस अवसर पर विद्यालय की अलका पांडे. शबाना अंजुम. खालिदा परवीन. नुसरत फातिमा.मलिकसबा.आरिफा खातून नजराना बतूल.नाजिश शकील. हुमा सदफ .सावित्री उपाध्याय. प्रेमलता .अलसबा.इरम फातिमा. परवीन बानो.रचना सिंह.नुरैन नेहा.हेमलता एवं छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *