इंदारा, मऊ घोसी ब्लाक क्षेत्र के टडियाव गांव निवासी एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रभारी सतीश कुमार पाण्डेय की 74 वर्षीय माता तारा पांडेय का निधन हो गया वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को गाजीपुर के जनता घाट पर किया गया। मुख्य अग्नि उनके छोटे पुत्र सतीश कुमार पाण्डेय ने दी। उनके शव यात्रा में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। मृतक तारा पांडेय अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गयी है। उनके निधन की खबर सुनकर पत्रकारों सहित पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को गतात्मा की शांति के लिए पत्रकार सतीश कुमार पाण्डेय के आवास पर एचएन सिंह पत्रकार की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित किया गया। जिससे उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया की उनकी आत्मा को शांति मिले। इस मौके पर मुख्य रूप से एचएन सिंह, कमलेश कुमार, प्रेमशंकर पान्डेय, अशोक सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, देवेन्द्र कुशवाहा, अरूण मिश्रा, उमाकांत पांडेय, संजय तिवारी, मनोज वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।