संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़। आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ की मासिक बैठक अबुल कलाम इंटर कालेज प्रतापगढ़ मे आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सी.पी.राव जिला संयोजक तथा उमेश मिश्र जिला महामंत्री संचालन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक/मण्डलीय महामंत्री ने कहा कि उ०प्र० मे 28/3/2005 के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर उत्तर प्रदेश के 50 हजार से अधिक शिक्षकों, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाम प्राप्त होने जा रहा है।
वेद प्रकाश आर्यन प्रदेश आई.टी.सेल सहप्रभारी ने T-20 विश्वकप मे भारतीय टीम की जीत पर खुशी जताते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
विनय प्रताप सिंह जिला सहसंयोजक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करके देश के लिए मिशाल कायम करें। जब तक सभी शिक्षकों, कर्मचारियों की पेंशन की बहाली नही हो जाती है।अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा।
पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका ने कहा कि 15 जुलाई से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।जनपद के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों से अटेवा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।
अध्यक्षता कर रहे सी.पी.राव जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी ने नव निर्वाचित माननीय सांसदों से मुलाकात करके शुभकामनाएं दी तथा सदन मे पेंशन बहाली के मुद्दे को उठाने और पूर्ण समर्थन का निवेदन किया।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी विश्वदीप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की सबसे बडी ताकत सोशल मीडिया रहती है।जिसका उपयोग सभी करें।
संचालन करते हुए जिला महामंत्री उमेश मिश्र ने कहा कि जनपद मे संगठन को मजबूत करने हेतु समस्त पदाधिकारी पूरी ऊर्जा का उपयोग करें।
बैठक मे कंचन विश्वकर्मा, बृजेश कुमार ,बाल्मीक, करुणाशंकर, डॉ. सुशील कुमार, मो. इमाम अली, बसंत, उदयसिंह, सतेंद्र प्रताप, केशव प्रसाद, राम मिलन, शोभा शर्मा, ओंकारनाथ, रामविशाल, अमृतलाल, धर्मराज, संजय कुमार , अखिलेश प्रताप, राजकुमार, अखिलेश कुमार, सुरजीत कुमार, भूपेंद्र कुमार, कमलेश, रमेश चंद्र, सौरभ मिश्र,संजय यादव, विद्यानंद मिश्र,राम सजीवन सरोज आदि उपस्थित रहे।