रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संत कबीर नगर । जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार के निर्देशानुसार जनपद में प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रत्येक थाने पर प्रातः 10 से 02 बजे तक समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। उन्होनें बताया है कि 01 जुलाई 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक का रोस्टर जारी कर दिया गया है।
उन्होनें बताया है कि थाना कोतवाली खलीलाबाद के लिए नायब तहसीलदार खलीलाबाद, थाना दुधारा के लिए तहसीलदार खलीलाबाद, तथा बखिरा के लिए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होनें बताया है कि थाना मेहदावल के लिए नायब तहसीलदार मेंहदावल तथा थाना धर्मसिंहवा के लिए तहसीलदार मेंहदावल को तथा थाना बेलहर कला के लिए उप जिलाधिकारी मेंहदावल नामित किया गया है। थाना धनघटा के लिए उप जिलाधिकारी धनघटा, तथा महुली के लिए तहसीलदार धनघटा को नामित किया गया है। उन्होने बताया है कि समस्याआंे के निस्तारण के लिए समाधान दिवस का सम्बंधित थाने पर नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को भी थानावार नामित किया गया है।