अटल सेतु में आई दरार के मामले में फैलाई जा रही अफवाह बेबुनियाद


अनुराग लक्ष्य, 25 जून
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है, चमन में तब कहीं होता है जाकर दीदावर पैदा । जी हां, न जाने क्यों और कैसे यह बात सामने आई है कि अब तक का इतना खूबसूरत ड्रीम प्रोजेक्ट ट्रांस हार्बर लिंक एमटीएचएल अटल सेतु को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पुल में दरारें आ गईं हैं। इस बाबत strabeg कंपनी अटल सेतु पैकेज 4 के प्रोजेक्ट हेड कैलाश गणात्रा ने कहा कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।
हम आपको इसकी जानकारी देना चाहते हैं कि यह दरारें दरअसल अटल सेतु पर नहीं बल्कि यह दरारें एम टी एच एल के उल्वे से मुंबई के जोड़ने वाली अप्रोच रोड पर है। 20 जून 2024 को संचालन दल द्वारा किए गए निरीछड़ के दौरान रैंप 5 / मुंबई की ओर जाने वाला रैंप/ पर तीन स्थानों के किनारों पर की सड़क की सतह पर छोटी छोटी तीन दरारें पाई गई हैं, न कि अटल सेतु पर।
आपको बताते चलें कि अटल सेतु को लेकर फैलाई जा रही अफवाह बिलकुल निराधार है। मुंबई की जनता को इस तरह की फैलाई जा रही अफवाह पर बिलकुल ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। वोह पूरी तरह सुरक्षित है। आवागमन सेचारू रूप से संचालित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *